https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्रामीण सरकार चुनने सभी लोगों ने उत्साह के साथ निभाई सहभागिता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

बलौदाबाजार, 21 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के जनपद पंचायत कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार 20 फऱवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। अपरान्ह 1 बजे तक 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों नें लगातार मॉनिटरिंग किया। क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं नें भी बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।
गुरुवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत 293 मतदान केंद्र शामिल थे जिसमें जिला पंचायत सदस्य सहित कुल 903 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।

Related Articles

Back to top button