जनादेश का सम्मान करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया ताटी ने

भोपालपटनम । बीजापुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01(तिमेड) के सदस्य का पद इस बार महिला के लिये आरक्षित होने के कारण कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थित श्रीमती लक्ष्मी बसंत ताटी वहाँ से उम्मीदवार थीं।उल्लेखनीय है कि भोपालपटनम् के वरिष्ठ नेता बसंत ताटी अबतक जिला पंचायत सदस्य के रूप में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे श्रीमती लक्ष्मी ताटी के खिलाफ चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने तुरंत क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से प्रत्यक्ष भेंट कर सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मतदान किसी के भी पक्ष में किया हो लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और सहयोग उन्हें मिलता रहा है और इस बार भी काफी लोगों ने उनके परिवार के प्रति भरोसा जताकर वोट दिये हैं।इसके लिये वे हमेशा उनके आभारी रहेंगे।जीत-हार तो चुनाव के हिस्से हैं।ताटी ने सभी कार्यकर्ताओं के आत्मीय सहयोग के लिये उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करना हमारा नागरिक कर्तव्य है,इसलिये हम उसे दिल से स्वीकार करते हैं,लेकिन हम निराश कतई नहीं हैं।हम क्षेत्र में पूर्व की भाँति पूरी सक्रियता के साथ जनसेवा का कार्य करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिये अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे। बसंत ताटी ने शाँतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा चुनावकार्य में अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।