रबेली को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी: नेहा झारिया

कवर्धा । छत्तीसगढ़ में इन दिनों नगरीय निकाय से लेकर पंचायत चुनाव का रंग छाया हुआ है. निकाय चुनाव के नतीजों के बाद अब पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं. ग्राम पंचायत रबेली से पहली बार नेहा दिनेश झारिया ने सरपंच का चुनाव लड़ा था और चार प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की और सरपंच चुनाव में जीत हासिल की । नेहा दिनेश झारिया ने जीत दर्ज करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत रबेली की देवतुल्य मतदाताओ ने जो मुझ जैसे एक छोटे से साधारण व्यक्ति को इतने बड़े महत्वपूर्ण पद पर बिठाया है उसके लिए दिल से आप सभी को धन्यवाद और अपने पंचायत ग्राम पंचायत रबेली को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की प्रयास करूँगी। सर्वांगीण विकास पर हमेशा ध्यान दूंगी । ये मेरी जीत ग्राम पंचायत रबेली के सभी देवतुल्य मतदाताओ की जीत है । गुलदस्ता भेंटकर नई सरपंच का सम्मान किया ओर गांव में खुशी का माहौल दिख रहा है ।