https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

परिक्षेत्र साहू समाज चम्पारण की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

राजिम । परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण (नवागांव) की कार्यकारिणी बैठक नवागांव में संपन्न हुआ.इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारी द्वारा माता कर्मा के पूजा आरती के साथ हुआ. तत्पश्चात परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण (नवागांव) के सचिव कृष्णा साहू द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे समाज के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया.साथ साथ भामाशाह जयंती मनाने,साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान व समाज लिए कुछ आवश्यक सामग्री क्रय करने का लिया गया. इस अवसर पर साहू समाज अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने कहा कि शिक्षा ही समाज को संगठित करने का महत्वपूर्ण क्रियान्वयन है.क्यूंकि संगठित समाज ही विकास की दिशा में अग्रसर हो सकता है. समाज में विविधता और समानता बढ़ाने के लिए हमें सभी व्यक्तियों के साथ न्याय और सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए. तभी समाज में समन्वय और एकता बढ़ाई जा सकती है. सामाजिक लोगों में समाज के प्रति विश्वास अर्जित करने के लिए आय व्यय का लेखा-जोखा प्रत्यक्ष रूप से पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए जिससे समाज के लोगों में पदाधिकारियों प्रति विश्वास एवं सम्मान की भावना बनी रहती है. इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू,संरक्षक शोभाराम साहू,मतवार साहू, उपाध्यक्ष गंगूराम साहू, सचिव कृष्णा साहू,अंकेक्षक पारसमणी साहू,कोषाध्यक्ष पवन साहू चंद्रकांत साहू,श्यामलाल साहू पूरनलाल साहू, गुहाराम साहू, राजेश साहू,बालमकुंद साहू, पुनाराम साहू दौलत राम साहू, दशरथ साहू,काशीराम साहू, डाहरु साहू,रवि साहू, गैंदलाल साहू हीरालाल साहू,सरोज साहू,पार्वती साहू, शांति साहू, बिंदु साहू समाज सेवक सेवाराम साहू व सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button