सही समय पर सही दिशा में किया गया प्रयास सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है: कलेक्टर
दंतेवाड़ा । शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जिले में स्कूलों में स्वयं पहुंच समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने गुरुवार को जिला स्थित हाई स्कूल में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के साथ लक्ष्य के प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए जीवन मे आगे बढऩे एवं अपने पसंदीदा क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि सही समय पर सही दिशा में किया गया सार्थक प्रयास सफलता का मूल मंत्र है। महीने और दिवस अनुसार सिलेबस के हिसाब से कार्ययोजना बनाकर समय पर पूरा करें। एक निश्चित समय पर निरन्तरता से पढ़ाई करें जिससे बेहतर परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में अर्जित नहीं की जा सकती। उन्होंने बच्चों को स्मार्ट वर्क करते हुए डेडिकेशन और पेशेंस के साथ पढ़ाई करने को कहा। मार्गदर्शन कार्यक्रम में अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढऩे कहा। सभी विषयों को बराबर महत्व देते हुए परीक्षा से पूर्व तीन से चार बार रिवीजन करने को कहा। साथ ही प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर रिवीजन करें जिससे किसी भी परीक्षा में सफलता निश्चित ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में पुस्तकों को लेकर असमंजस की स्थिति में न रहें। ऑथेंटिक किताब का ही उपयोग करें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें जिससे परीक्षा के प्रति झिझक खत्म होगी और टेस्ट देकर समय समय पर स्व आकलन करें। साथ ही पूर्व में की गई गलतियों से सीखने को कहा। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक टेस्ट देने की समझाइश दी। कार्यक्रम में कलेक्टर ने अपनी तैयारी के दौरान की गई गलतियों को बताते हुए बच्चों को सीखने को कहा। जिससे वे अपनी तैयारी बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने पढ़ाई को दुनिया का सबसे आसान काम बताते हुए इसकी महत्वता को समझाया। उन्होंने समय प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से बताते हुए समय का सही तरीके से सदुपयोग करने को कहा।
उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच और जिज्ञासु प्रवृत्ति रखते हुए अध्ययन करने की बात कही। साथ ही पढ़ाई के साथ हेल्दी डाइट लेते हुए नियमित रूप से शारीरिक क्रिया करें। उन्होंने परीक्षा में किस तरह से समय को प्रबंधित करना है इसके बारे में बताया। बच्चों को समय सीमा में प्रश्नों को हल करने बार बार अभ्यास करने की बात कही। साथ ही कहा कि सकारात्मक सोच, जिज्ञासु प्रवृत्ति रखते हुए हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें। उपस्थित बच्चों ने अपने जिज्ञासा से अपने सवाल भी किए। कलेक्टर ने उनका सवालों का जवाब देते हुए उनको संतुष्ट किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्री एस एल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेश पांडेय, शिक्षकगण, लक्ष्य केंद्र, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कुल 200 विद्यार्थी उपस्थित थे।