https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरोज पांडेय दीनदयाल कॉलोनी में समस्याओं से हुईं रूबरू

भिलाई । पं दीनदयाल आवासीय परिसर,( डी.पी.एस, दुर्ग के पास) जूनवानी के रहवासियों के विशेष आग्रह पर राज्यसभा सांसद स्थानीय निवासियों से भेंट मुलाकात कर कॉलोनी मैं व्याप्त समस्याओं को देखा तथा तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिस पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था जिसे तत्काल पूर्ण करवा दिया गया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि लगातार पंडित दीनदयाल कॉलोनी के रहवासियों एवं आम जनमानस के द्वारा कॉलोनी के में व्याप्त समस्याओं को लेकर उसे देखने और उसके निराकरण हेतु मांग की जा रही थी उनके आगरा पर आज जब कॉलोनी पहुंची तो वहां की व्याप्त समस्याएं देख कर मन व्यथित हो गया जहां छोटे बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं बिल्कुल भी पर्याप्त सफाई ना होने के कारण स्वस्थ ना रह पाएंगे और बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का भी भय रहता है साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट के खंभे जो काफी दिनों से बंद थी उसे भी चालू कराया गया इसी क्रम में कॉलोनी रहवासियो द्वारा मांग की गयी की वीरान पड़े गार्डन का सौन्द्रीयकरण, महिलाओ एवं बच्चो हेतु गार्डन में झूला, खुर्सी , गार्डन के चारो तरफ बाउंड्री वाल के लिए जिसे आश्वस्त किया व इन मांगो को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए आश्वस्त भी कराया और कहा कि भविष्य में और जब भी जरूरत हो मैं आप सभी के साथ हूं।

Related Articles

Back to top button