https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डोम शेड बनाने महापौर ने किया भूमिपूजन

रिसाली । नेवई भाठा वार्ड 32 में डोम शेड और डुण्डेरा वार्ड 36 में आंगनबाड़ी बनाने भूमिपूजन किया गया। महापौर शशि सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर व लोक निर्माण विभाग अनुप डे ने निर्माण कार्य के लिए नारियल तोड़ा। दोनो कार्य के लिए कुल 14 लाख 45 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि निगम प्रशासन सड़क, नाली, बिजली, पानी के अलावा शैक्षणिक व सांस्कृतिक सुविधाएं देने कार्य योजना तैयार की है। मांग अनुरूप धीरे-धीरे बजट के आधार पर आवश्यकतओं की पूर्ति की जा रही है। महापौर व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने विकास कार्य के लिए लोगों को बधाई दी। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, सोनिया देवांगन, परमेश्वर, सनीर साहू, पार्षद रोहित धनकर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, संध्या वर्मा, शिशिर साहू व तरूण बंजारे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button