https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
देश – विदेश

भगदड़ में 18 लोगों की मौत, परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, पुलिस ने जांच शुरू की

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 12 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। इन सबके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी क्यों मची।

रेलवे का बयान

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए। एक अधिकारी ने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रस्थान का इंतजार कर रही थी, तब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर कई लोग मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया कि दो अन्य ट्रेनें, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। भगदड़ तब हुई जब यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है) जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े।

प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई

रेलवे ने रविवार को भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारी टीम मृतकों के परिजनों को सूचित कर रही हैं। हमने जांच पहले ही शुरू कर दी है।’ पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण का पता लगाना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।’

Related Articles

Back to top button