होली पर्व के लिए सिमगा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

सिमगा। सिमगा के नगर पालिका बने के बाद पहला बड़ा त्यौहार होली आया हैं सात ही रमजान भी चल रहा हैं होली के ही दिन जुमा भी पढ़ रहा हैं तो इसके चलते सिमगा की थाना प्रभारी टी आई योगिता ने 10 मार्च को सिमगा थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई इस बैठक में एसडीएम सर तहसील दार सर नगर के प्रमुख व्यक्ति, होली के लिये रंग गुलाल बेचने वाले दुकान दार व रमजान मना रहे मुसलमान भाई भी शामिल थे जानकारी लेते हुवे कई बिंदु पर चर्चा हुई। 13 मार्च को रात में 11 बजकर 28 मिनट में होलिका दहन होगी। होलिका दहन के बाद कुछ समय तक ही फाग गया जाय व हुड़दंग ना हो इस लिये पेट्रोलिंग गाड़ी चलते रहेगी। दूसरे दिन 14 मार्च को होली खेली जायेगी।
दुकानदांरो को मुखौटा न बेचने की हिदायत दी गई, इस बैठक में नगर पालिका सिमगा के अध्यक्ष व नगर के 15 पारसद भी शामिल थे 3 सवारी गाड़ी न चलाएँ चिट व खराब रंगो का उपयोग न करें जो रियेक्सन करता हो बिना जान पहचान के लोगों को रंग न लगाए शात ही जुमा भी उसी दिन हैं तो बच्चों को समझा के रखे की रंग का उपयोग देख समझ कर करें।