https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुकानदार ने किशोरी से अश्लील हरकत की,मचा बवाल

गीदम, 11 मार्च। गीदम नगर में सोमवार शाम उस वक्त बवाल मच गया जब एक दुकानदार द्वारा एक नाबालिक बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया । इस घटना के बाद जब नाबालिग ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई तब परिजन दुकानदार से मिलने पहुंचे लेकिन दुकानदार नहीं मिला इसके बाद मामला गर्म हो गया, दुकानदार को अलग-अलग जगहों पर परिजन ढूढते रहे । इधर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठने लगी । जब कुछ देर तक दुकानदार पुलिस के हाथ नही लगा तब नगर के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए जिसके बाद देर रात तक एनएच 63 पर घण्टो चक्का जाम किया गया जिससे रात की यात्री बसे व भारी वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी । इधर गीदम में हुई इस भीड़ को काबू करने सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा के टीआई धनंजय सिन्हा पहुँचे और लोगो को काफी देर तक समझाईस दी, हालांकि कुछ देर बाद यात्री बसो को जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि नगर की ही एक किशोरी सोमवार शाम गीदम वॉच सेंटर में अपनी घड़ी की मरम्मत कार्य कराने गई थी, इस दौरान दुकानदार ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी, परिजनों को इसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इधर देर रात आरोपी रफीक खान के खिलाफ गीदम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में बताया जा रहा है।
माई जी की जमीन पर है दुकान, खाली करने की हुई मांग
इधर इस घटना से गुस्साए लोगो ने आरोपी की दुकान भी खाली करवाने की मांग प्रशासन से की है । यहाँ पहुँचे नपं अध्यक्ष रजनीश सुराना ने मीडिया को बताया कि पीडि़ता के परिजनों से उन्हें इस घटना की शिकायत मिली थी जिसके बाद थाने में सूचना दी गई , गुस्साए लोगो ने चक्का जाम किया था उन्हें भी समझाईस दी गई, आरोपी की गिरफ्तारी के साथ लोग दुकान खाली कराने की मांग भी प्रशासन से कर रहे है, दुकान माई दंतेश्वरी टेम्पल कमेंटी की ज़मीन पर है और ऐसी घटना शर्मनाक है, ऐसे में नगर के लोग दुकान खाली करवाने की मांग भी कर रहे है जिस पर तहसीलदार ने लोगो को आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button