छत्तीसगढ़
चिरायु योजना से जन्मजात हृदय रोग, कटे-फटे होंठ-तालु व कार्नियल ट्रांसप्लांट के मरीजों को मिली नई जिंदगी

भाटापारा। सिविल अस्पताल भाटापारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में भाटापारा चिरायु टीम क्च के द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात सर्जरी योग्य बच्चों का नि: शुल्क, सर्जरी कराया गया जिसमें जन्मजात ह्रदय रोग के 7 बच्चे, कटे-फटे होंठ एवं तालु के 3 बच्चे, कार्नियल ट्रांसपलांट 1 बच्चे, जन्मजात मोतियाबिंद के 2 बच्चे, राईनो सोरियसिस के 1 बच्चे, काकलियर ट्रांसप्लांट के 1 बच्चे इत्यादि बच्चों का सफलतापूर्वक सर्जरी कराया गया। चिरायु टीम क्च भाटापारा से टीम लीडर डॉ. सेवक राम साहू, डॉ.शारा राम, बिंदु चौहान, वंदना वर्मा, एवं अंजू साहू के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।