https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान का गांव आने पर स्वागत उतई। ग्राम मतवारी के बी एस एफ के जवान छगन लाल साहू ने मातृभूमि की सेवा 23 वर्ष एक माह 22 दिन कर 28 फरवरी को सेवानिवृत होकर अपनी जन्मभूमि ग्राम -मतवारी पहुंचे तत्पश्चात परिवार जनों एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत, सम्मान किया गया ।जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा पुरेंद्र साहू ने उनके सम्मान में कहा ऐसे हमारे देश के सभी देश रक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं साधुवाद साथ ही साथ परिवार जनों को भी इस समर्पण के लिए सादर नमन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की श्रीमती विगत कई वर्षों से देश सेवा में लगे सैनिक ,एवम् उनके परिवारों ,तीज मिलन ,प्रतिभा सम्मान की आयोजन करते आ रही है।

सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान का गांव आने पर स्वागत
उतई। ग्राम मतवारी के बी एस एफ के जवान छगन लाल साहू ने मातृभूमि की सेवा 23 वर्ष एक माह 22 दिन कर 28 फरवरी को सेवानिवृत होकर अपनी जन्मभूमि ग्राम -मतवारी पहुंचे तत्पश्चात परिवार जनों एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत, सम्मान किया गया ।जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा पुरेंद्र साहू ने उनके सम्मान में कहा ऐसे हमारे देश के सभी देश रक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं साधुवाद साथ ही साथ परिवार जनों को भी इस समर्पण के लिए सादर नमन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की श्रीमती विगत कई वर्षों से देश सेवा में लगे सैनिक ,एवम् उनके परिवारों ,तीज मिलन ,प्रतिभा सम्मान की आयोजन करते आ रही है।

Related Articles

Back to top button