https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

इंडिया टीम में शामिल होने नक्सलगढ़ के खिलाड़ी हुए रवाना

बीजापुर । 29 अगस्त से 3 सितंबर तक चीन के पिंगटाउन आइलैंड में होने वाली सॉफ्टबॉल 18 महिला एशिया कप चैंपियनशिप का आयोजन होना है। भारतीय टीम 26 अगस्त की शाम को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चीन के लिए उड़ान भरेगी।जिसमें से देश भर से 16 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से 2 तेलंगाना से 4 महाराष्ट्र से 2 केरल से 2 दिल्ली से 1 मध्यप्रदेश से 1 राजस्थान से 2 जमू से 1 और आंध्र से 1 खिलाड़ी शामिल है। उक्त टीम में बीजापुर जिले के पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी कुमारी रेणुका तेलम और विमला तेलम का चयन भारतीय टीम में हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी बीजापुर के नक्सल प्रभावित गांव आवापल्ली व रेंगानार के निवासी है।
श्रम निरीक्षक इंडिया टीम के कोच बनाए गए
हेड कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार को भारतीय सॉफ्टबॉल टीम की कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अब तक इनकी अगुवाई एंव कोचिंग में 9 खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल में एवं लगभग 90 खिलाड़ी नेशनल लेवल में मेडल प्राप्त कर चुके हैं। यह बीजापुर जिले के लिए उपलब्धि व गौरव की बात है।
बीजापुर की उपलब्धि
बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की उपलब्धि पर जिले के विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा जिला सीईओ रवि कुमार साहू एवं अकादमी के प्रभारी दिलीप उइके छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल के महासचिव ओपी शर्मा खिलाडिय़ों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button