https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यातायात सड़क सुरक्षा माह में बताया नियम क्यों हैं जरूरी

कवर्धा । राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन दिनांक-15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक कबीरधाम जिले में किया गया। दिनांक-15.02.2024 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर के जय स्तंभ चौक (सिग्नल चौक) में राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के समापन समारोह में मुख्य तौर से उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिनका यातायात पुलिस टीम के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारी गणों के द्वारा उपस्थित शहरवासी आमजन, महिला/पुरुष स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षक गणों आदि को अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से यातायात नियम क्यों जरूरी और अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात का नियम का पालन करना चाहीए और शराब पीकर गाड़ी कभी नही चलाए । एसपी अभिषेक ने उद्बोधन में कहा की यातयात का नियम पालन नहीं करने पर कारवाई होती रहेगी और पुलिस या स्काउट एनसीसी या सभी लोग हेलमेट अवश्य पहने और हेलमेट के प्रति जागरूक भी रहे । 15 फरवरी दिन गुरुवार को वीर स्तंभ चौक (सिग्नल चौक) में 34वॉ सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गणो, गणमान्य नागरिक गणों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान कर एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा गुड सेमेरिटन को हेलमेट एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा माह का समापन विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को *यातायात जागरूकता माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवक युवती/ छात्र-छात्राओं आदि को प्रशस्ति पत्र/ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।* जिसमें- उत्कृष्ट चालक राजेश श्रीवास, अमित कुमार धुर्वे, उत्कृष्ट ट्रक चालक नारायण रजक, लक्ष्मी नारायण पाली, उत्कृष्ट बस चालक राजेंद्र साहू, उत्कृष्ट बस चालक/परिचालक रोहित यादव चालक, रामू निर्मलकर परिचालक अभ्युदय स्कूल। उत्कृष्ट बस चालक परिचालक अशोका पब्लिक स्कूल, देवेंद्र बंजारे चालक, राम नारायण यादव परिचालक, उत्कृष्ट बस चालक श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल गोविंद सिंह धुर्वे चालक। संजीव मिश्रा तरुण छत्तीसगढ़ पत्रकार । रक्तदान शिविर में विशेष योगदान देने वाले आरक्षक दशरथ साहू, नगरसेना सुश्री रीना शर्मा। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु सौरव कुमार निषाद जिला युवा नेहरू केंद्र अधिकारी, सुश्री कविता कनोजे सहायक अध्यापक, राकेश चंदेल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, नरेंद्र कुमार कुलमित्र प्रोफेसर पीजी कॉलेज कवर्धा, एनसीसी टीम स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा जे.के.सिंह, भोरमदेव रोवर ओपन स्काउट ग्रुप से अजय चंद्रवंशी, विजय साहू, मान सिंह, वाहिनी ओपन टीम स्काउट से संजु मिश्रा, शशांक यादव व्याख्याता रणबीरपूर लोहारा, राजेश साहू व्याख्याता धोधा बोडला, बसंत डोरे व्याख्याता कोडापुरी पंडरिया, नारायण धुर्वे व्याख्याता बिरकोना। सड़क सुरक्षा मितान जिवेन्द्र सिंह कवर्धा, गणेश पाली कवर्धा, दीपक सिंह ठाकुर कवर्धा, अभय जैन कवर्धा, लोकेश चंद्रवंशी कवर्धा, विपिन सिंह कवर्धा। निर्णायक समिति श्री नंद कुमार सोनी व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, अशोक कुमार गुप्ता व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती प्रियंका वाजपेई शिक्षक स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती हर्षिता तंबोली व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, रविंद्र कुमार चंद्रवंशी व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्री विनर खुराना व्याख्याता स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती विजय केवट सहायक उप निरीक्षक महिला सेल। प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर भगवान दास बंजारे , खिलेंद्र यादव , ज्ञान लाल पटेल , कुमारी भूमिका सत्यवंशी , *नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय स्तर पर* प्रथम अनुराग एवं साथी पीजी कॉलेज कवर्धा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मोतीलाल पटेल, यातायात शाखा प्रभारी उप. निरीक्षक अजयकांत तिवारी, सहायक उप. निरीक्षक विक्रांत गुप्ता, मंच संचालन पर उपस्थित दुर्गेश पांडे (शिक्षक), सम्माननीय पत्रकार बंधु गण, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, ,महेंद्र चंद्रवंशी , दीपक कुंभकार, कमलेश कुशवाहा रवि मानिकपुरी कृष्णा साहू महिला आरक्षक रीना तिवारी. लक्ष्मी साहू .दीप्ति सेन एवं समस्त यातायात पुलिस टीम समस्त स्कूल से आये स्कूली छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आमजन शहर वासी महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button