https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

टयूशन से लौट रही छात्रा को प्रेमीने चाकू मारकर किया घायल

पत्थलगांव । मंगलवार की देर शाम टयूशन पढ़कर घर लौट रही स्कूली छात्रा को उसके प्रेमी युवक ने चाकु मारकर घायल कर दिया,घटना के बाद नाबालिक छात्रा बुरी तरीके से घायल हो गयी थी,जिसके बाद उसे यहा के सिविल हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था,परंतु छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुये उसे अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354,324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है,वही नाबालिक छात्रा के बयान के बाद अन्य धाराये जोडी जायेंगी। घटना मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे की बतायी जा रही है,जब एक नाबालिक स्कूली छात्रा प्रकाश स्कूल के पीछे की सडक से टयूशन पढकर घर की ओर लौट रही थी,उसी दौरान 30 वर्षीय युवक रमेश बंजारे पिता घांसी बंजारे निवासी मदनपुर इंजको द्वारा नाबालिक छात्रा से कुछ कहासुनी होने के बाद उस पर धारदार चाकु से वार करते हुये उसे घायल कर दिया,जिसकी शिकायत यहा के थाने मे दर्ज करायी गयी है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था,आज सूचना मिली की युवक ने जहर का सेवन कर लिया है,जिसके बाद उसे जशपुर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।।
युवक का स्क्रीनशॉट वायरल- इस घटना मे आरोपी युवक ने मोबाईल के स्क्रीन शॉट के जरिये नाबालिक छात्रा पर प्रेम-प्रसंग के दौरान धोखाखडी का आरोप लगाया है,युवक के मोबाईल स्क्रीन शॉट के अनुसार छात्रा एवं युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था,इस प्रेम प्रसंग के बीच छात्रा के गर्भवती होने की भी बात सामने आयी है। आरोपी युवक के स्क्रीन शॉट के अनुसार छात्रा द्वारा आरोपी युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। उसने अपने स्क्रीन शॉट मे ब्लैकमेल करने की वजह से ही चाकु मारने का हवाला दिया है।।
बढ़ रही अपराधिक घटनायें-शहर मे इन दिनो एक के बाद एक अपराधिक घटनाओ मे वृद्धि हो रही है,कानून व्यवस्था का मजाक बनाने वाले अपराधी कानून के शिकंजे से कोसो दूर है,यही वजह हो सकती है कि अपराधियों मे अब कानून का भय नही रह गया,जिसके कारण शहर मे इन दिनो शंगिन अपराधो की सूची काफी बढ चुकी है।
पढाई कर घर लौट रही स्कूली छात्रा पर चाकु से वार करने की घटना के बाद अन्य छात्राओ मे भय उत्पन्न हो गया है,परिजनो का आरोप है कि शहर की फिजा मे अपराध की गंध फैलाने वाले अपराधियों को जल्द ही हिरासत मे लेकर कडी कार्यवाही करनी चाहिये।।

Related Articles

Back to top button