छत्तीसगढ़
फाइलेरिया दिवस पर दवा वितरण
सिमगा । राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन दिवस मे न्यूछत्तीसगढ स्कूल में कृमि व फाईलेरिया की दवा खिलाई गयी। इस अवसर पर फाईलेरिया व उससे बचाव की जानकारी प्रधानपाठिका अखिलेश्वरी शुक्ला ने दी।स्वास्थ्य ही सबसे बडा धन व पहला सुख निरोगी काया इसप्रकार हमें सदैव अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा सेवन आवश्यक है ताकि संक्रमण से बचा जा सके। फाइलेरिया ौका कोई उपचार नहीं है अत: इससे बचाव हेतु दवा सेवन सर्वोत्तम उपाय है। 2-5वर्ष के बच्चों को डीईसी की 1गोली व 6-14 वर्ष के बच्चों को 2गोलीदवा वितरित कर दवा खिलायी गयी।बच्चों ने मितानिन मंजूलता एवम उमादुबे आंगनबाड़ी का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया।इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाओं लक्ष्मी कोसले, लताकोसले, प्रतिमा निषाद व संचालक प्रमोद शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।