https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पात्र सूची में नाम फिर भी ४ वर्ष बीत जाने पर नहीं मिला पट्टा जिम्मेदार अधिकारी गहरी निद्रा में

छुरा। वर्ष २०२० में राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा वितरण हेतु नगर में सर्वे कराया गया।सर्वे के पश्चात पात्र अपात्र सूची जारी हुई जिसमे वार्ड क्रमांक ०४ निवासी ईश्वर लाल सिन्हा पिता रूपसिंह सिन्हा का नाम भी पात्र सूची में था नगर में सबको पट्टा वितरण हो गया लेकिन ईश्वर लाल सिन्हा को पट्टा नहीं मिला।इस बाबत ईश्वर लाल सिन्हा ने तहसील ऑफिस से गुहार लगाई कोई सुनवाई नहीं हुआ।उसके बाद कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाने पर छुरा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया पटवारी एवं नगर पंचायत द्वारा जांच प्रतिवेदन बनवा कर पंचनामा बना कर ईश्वर लाल सिन्हा को पात्र पाया लेकिन उसके बावजूद भी तात्कालिक अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू द्वारा निरंतर पट्टा देने के बात को कह कर घुमाया गया लेकिन पट्टा नही दिया।फिर अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू का स्थानांतरण हो गया । नए अनुविभागीय अधिकारी के आने के बाद फिर ईश्वर लाल सिन्हा ने कलेक्ट्रेट जनदर्शन में फिर आवेदन लगाया फिर भी आज पर्यंत ४ वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आज तक उसे पट्टा नहीं मिला है।ईश्वर लाल सिन्हा अति गरीब व्यक्ति हैं उसका मकान भी कच्चा एवं जर्जर है जिसके हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ईश्वर लाल सिन्हा द्वारा आवेदन करने पर उन्हें पट्टा नही है।करके हर बार उनका आवेदन वापस कर दिया जाता है।इस हेतु ईश्वर लाल सिन्हा द्वारा ४ बार विधायक निवास तथा २ बार छुरा के विधायक जन दर्शन तथा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में भी अर्जी लगाई।लेकिन आज तक कोई परिणाम नहीं निकला जिससे ईश्वर लाल सिन्हा मानसिक रूप से बहुत परेशान है।
२ ्रह्लह्लड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्लह्य
• स्ष्ड्डठ्ठठ्ठद्गस्र ड्ढ4 त्रद्वड्डद्बद्य

Related Articles

Back to top button