https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भिलाई । भिलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भिलाई दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार की सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल की गई उनकी सुरक्षा के तौर पर आईजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी समेत एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है वहीं प्रमुख रूटों पर भी खास निगाहें रखी जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 सितंबर को अपने भिलाई दौरे पर आईआईटी भिलाई आ रही हैं राष्ट्रपति आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी ऐसे में उनके दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वहीं कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं राष्ट्रपति की सुरक्षा में आईजी, डीआईजी, एसपी, कई एएसपी, डीएसपी और थानेदारों से अतिरिक्त एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है एएपी अभिषेक झा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

Related Articles

Back to top button