https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों ने पदक जीतने का बनाया कीर्तिमान

भिलाई । इंदौर में संपन्न फेडरेशन कप राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया जिसका विवरण इस प्रकार है:- 66 केजी वर्ग में जे. भगवत राव ने 595 किलो लिफ्ट कर दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया, 105 किलो वर्ग में श्रीनु राव ने बेंच प्रेस में 195 किलो लिफ्ट कर एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, 120 किलो वर्ग में मयंक सोनी ने 775 किलो लिफ्ट कर दो रजत और दो कांस्य सहित कुल चार पदक प्राप्त किए हैं, इसी प्रकार प्लस 120 किलो वर्ग मे आसिफ अली खान ने 750 किलो लिफ्ट कर तीन कांस्य पदक प्राप्त किया है । उल्लेखनीय है कि उक्त सभी खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम का प्रतिनिधित्व करते है। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक के रूप में कृष्णा साहू, नस्कर टंडन एवं जयदीप साहू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है । उल्लेखनीय है उक्त प्रतियोगिता के आधार पर विजेता खिलाडिय़ों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा जो कि मई 2024 को हांगकांग में होने वाली एशियन पॉवर लिफ़्िटंग प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर सांसद विजय बघेल तथा विधायक देवेंद्र यादव ने टीम के सभी सदस्यों को अपने निवास में सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई देकर शुभकामनाएं दी । छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों तथा छत्तीसगढ़ शासन खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Related Articles

Back to top button