https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

निरंतर बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा

राजिम । पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते सुखी नदी पर पानी का धार चलने लगा है। कल तक कुछ जलस्तर बढ़ा हुआ था लेकिन आज दिन सोमवार को पानी खूब बढऩे से त्रिवेणी संगम का दृश्य अत्यंत सुहाना हो गया है। पानी अब सीधे कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के चारों तरफ हो गए हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं को कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर जाने के लिए लक्ष्मण झूला का उपयोग करना पड़ रहा है। बताना होगा कि नदी में पिछले 2 महीने से पानी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कत हो रही थी। अस्थि विसर्जन, पिंडदान एवं स्नान गंदे पानी में करने की मजबूरी हो गई थी। इस दिशा में अभी तक न ही स्थानीय प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन ने कोई ध्यान दिया नतीजा आस्था पर सीधे चोट हो रही थी लेकिन प्रकृति ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए मानसून के पहली बारिश में ही नदी में पानी लबालब हो गया है। तीनों नदी से धार चलने के कारण पानी का दृश्य नदी में सुहानापन हो गया है। जो देखते ही भर रहे हैं। संगम पुल से लेकर लक्ष्मण झूला में चढ़कर दूर तक निहारने से शानदार दृश्य पल्लवित होता है। इधर नवीन मेला मैदान में घाट बनाने का काम शुरू हुआ था। काम सुस्त गति से हो रहे थे नतीजा ज्यादा कार्य देखने को नहीं मिला। अब तो जल स्तर बढऩे के कारण काम बंद हो जाएगा। इसके बाद सीधे अक्टूबर-नवंबर में ए काम शुरू हो पाएंगे। हालांकि मेला मैदान में अन्य कार्य के लिए रेत एवं गिट्टी डम्प करके रखे गए हैं। यहां बहुत सारे काम होने हैं लेकिन इक्का-दुक्का काम को छोड़कर और कोई प्रगति देखने को नहीं मिल रही है। वही महानदी में मिनी एनीकट का निर्माण कार्य कर रहे थे लगभग वही पानी के जग में आने के कारण बंद हो गया है। जिला प्रशासन गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करा दी गई है कि कभी भी नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ सकता है इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी हो गया है। दूसरी नदी में पानी बढऩे के कारण संचालित अवैध रेत घाट पर पूर्ण रूप से विराम लग गया है।

Related Articles

Back to top button