https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षक मोर्चा ने सौंपा मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री सहित विभागीय सचिवों के नाम एसडीएम को ज्ञापन

बीजापुर। संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 24 अक्टूबर 2024 को जिले के समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग शिक्षकों के संगठनों द्वारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन के दूसरे चरण में माननीय मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री,वित्तमंत्री,मुख्य सचिव ,स्कूल सचिव,वित्त सचिव ,संचालक स्कूली शिक्षा के नाम ज्ञापन एस डी एम श्रीमान जागेश्वर कौशल को सौंपा गया। जिला बीजापुर के संघर्ष मोर्चा के संचालक प्रहलाद जैन वा राजेश मिश्रा ,अलीम रिजवी,के नेतृत्व मे सौंपा गया।सौंपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि मोदी जी की गारंटी के अनुसार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जावे।1.86 गुणांक पर समतुल्य वेतन निर्धारण किया जाये।पूर्व सेवा गणना के आधार पर पुरानी पेंशन निर्धारित कर 20 वर्ष की सेवा मे पूर्ण पेंशन दिया जावे ।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय अनुसार क्रमोन्नति वा समयमान वेतन दिया जावे।1 जुलाई 2019 से देय तिथि से मँहगाई भत्ते की एरीयर्श राशि का समायोजन जी पी एफ वा सी जी एफ मे किया जावे।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्राँतीय आहवान पर बीजापुर जिले के चारों विकास खण्डों के शिक्षक साँस्कृतिक मैदान मे एकत्र होकर धरना प्रर्दशन भाषण बाजी कर सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलायी।धरना प्रर्दशन को प्रहलाद जैन,राजेश मिश्रा,अलीम रिजवी,पुरुषोत्तम झाड़ी,कैलाश रामटेके,शांति लाल वर्मा,कमल नारायण कुंजाम,शिव पूनेम,पूर्ण चंद बेहरा आदि पदाधिकारियों ने माँगों को लेकर शासन को याद दिलाया।उसके बाद रैली के माध्यम से कलेक्टेड पहूंचकर ज्ञापन सौंपा गया।आंदोलन को सफल बनाने मे प्राँतीय संगठन मंत्री महेश शेट्टी बीजापुर विकासखंड से सुशील हेमला,राकेश गिरि इकबाल खान,विजय चापड़ी,मोहसिन खान,सुनील झाड़ी, प्रेम प्रकाश चापड़ी, विकासखंड भोपालपटनम से योगेश वासम,अनिल जाटव,चंद्र शेखर अप्पाजी, संजय चिंतुर,और भैरमगढ़ से शिव पुनेम , जागेन्द्र राठौर ,कमलेश मिश्रा,महेन्द्र काशी, उसूर विकासखंड से अनिल झाडी ,रुद्र प्रताप झाड़ी व महेश यालम,व अन्य शिक्षक भारी संख्या मे महिला शिक्षक साथी उपस्थित थे। शासन – प्रशासन द्वारा माँगे नही माने जाने पर उग्र आंदोलन किया जावेगा हालाँकि मोर्चा हमेशा से वार्ता का पक्षधर रहा है ।

Related Articles

Back to top button