नवरात्रि में शांति व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया पुलिस वालों का सम्मान
पत्थलगांव । नवरात्र के 9 दिनो तक शहर मे शांति व्यवस्था कायम रखने एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने मे पुलिस ने कडी मेहनत की,जिसके कारण नवरात् र्के अलावा विजयादशमी महोत्सव की अत्यधिक भीड होने के बाद भी किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नही हो पायी। दुर्गा विर्सजन के दिन भी पुलिस की बेहतर व्यवस्था थी,जिसके कारण विसर्जन के दौरान निकलने वाली सात से भी अधिक झांकियो को कही भी परेशानी का सामना करना नही पडा। पुलिस की बेहतर व्यवस्था को देखने के बाद शहर के दुर्गा पंडाल की समिती की ओर से पुलिस का सम्मान किया गया। रायगढ रोड अग्रसेन चौक के पास विराजमान मां जगत जननी के पंडाल की मां भगवती दुर्गा उत्सव समिती की ओर से यहा के थाना जाकर एस.डी.ओ.पी धुव्रेश जायसवाल,थाना प्रभारी विनीत पांडे एवं अन्य थाना कर्मचारीयों का सम्मान किया गया,इस दौरान समिती के सदस्य सुशील अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल,पप्पल गोयल,नरेश अग्रवाल,झब्बु अग्रवाल,प्रवीण गर्ग,बंटी सिन्हा,धीरज अग्रवाल, साकेत अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल,सिटु अग्रवाल,मानु अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,मोनु अग्रवाल,आयुष अग्रवाल के अलावा अन्य समिती के सदस्य मौजुद रहे,इन सदस्यो का कहना था कि पुलिस की बेहतर व्यवस्था एवं शहर मे सभी धार्मिक आयोजन निर्विघ्न संपन्न होने मे पुलिस की बहुत बडी भूमिका सामने आयी है। उन्होने पुलिस जवानो का सम्मान कर स्वयं को गौरांवित महसूस किया। इस मौके पर एस.डी.ओ.पी धुव्रेश जायसवाल का कहना था कि पुलिस प्रशासन एवं नागरिको के बीच बेहतर समन्वय रहने से कानून व्यवस्था मे बनाने मे सहयोग मिलता है।।
चैन स्नैचिंग मे मिली सफलता-:मां भगवती दुर्गा उत्सव समिती के युवा सदस्य प्रवीण गर्ग ने विजयादशमी के दिन चैन स्नैचिंग मे संलिप्त दस महिलाओ को 24 घंटे के अंदर पकडकर उन्हे सलाखो के पीछे भेजने पर पुलिस की प्रशंसा की। उनका कहना था कि दो सालो से धार्मिक त्यौहार के दौरान शहर मे चैन स्नैचिंग की घटनायें बढ रही थी,जिस पर पत्थलगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपियों को सलाखो के पीछे भेजा।