छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान से लक्ष्मीनारायण सम्मानित
फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान 2024 सम्मान समारोह का आयोजन सरायपाली जिला महासमुंद में किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से समाज शिक्षा पर्यावरण और साहित्य के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम बारूला के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मी नारायण सेन भी सम्मानित हुए।छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान 2024 सम्मान समारोह कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी की मुख्य आतिथ्य और बसना विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सरायपाली विधायक चातुरी नंद महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल की विशिष्ट आतिथ्य के करकमलों से मोमेंटो प्रशस्ति पत्र और पौधा भेंट कर राज्य के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिला के शिक्षक साहित्यकार और कलाकार तथा अंचल के गण मान्य नागरिकों का गरिमामय में उपस्थिति रहा।छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भागवत राम साहू, निर्मला साहू, जितेंद्र कुमार कुर्रे, धात्रि नायक, परमानंद साहू, मनोज साहू, प्रहलाद साहू, के पूरे टीम ने समाज को संदेश दिया की धरा पर पौधा रोपित कर प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाएं और आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखें।उनको यह सम्मान मिलने पर संकुल प्राचार्य (बिजली)पूरन लाल साहू,संकुल समन्वयक भुवन यदु,प्रधान अध्यापिका प्रेरणा सेन,मन्नू लाल ध्रुव, सरस्वती साहू,गोपेश सेन, ओमनारायण सेन,ऋषि वल्लभ सेन,नागेंद्र सेन, योगी वल्लभ सेन एवं डोगेंद्र सेन ने हर्ष व्याप्त करते हुए बधाई दी।