https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दसवीं की टॉपर एन कुमारी बैगा के सपने होंगे पूरे

कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रवीण सूची में अपना मुकाम हासिल करने वाली एन कुमारी बैगा को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हे सम्मानित किया है। कलेक्टर ने छात्रा से चर्चा कर उनके आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। एनकुमारी बैगा ने बताया कि वह ग्राम मन्नाबेदी की रहने वाली है। वह डाक्टर बनना चाहती है। कलेक्टर ने कुमारी एन कुमारी बैगा को नीट की तैयारी के लिए हर संभव मदद का आश्वास दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर उन्हे नीट की तैयारी के लिए आरएमएसए की हॉस्टल में दाखिला दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। वह वहां रहकर स्वामी आत्मानंद आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय में 11 की पढ़ाई करेंगी। कलेक्टर ने नीट की कोंचिग और संबंधित अन्य आवश्यक सहयोग के लिए भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल ने दसवीं और बारहवी में टॉप टेन में आने वाले सभी विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में बैठाकर राइड कराने की घोषणा किया था। जिले से एनकुमारी बैगा का कक्षा 10 वी के प्रवीण सूची में आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 लाख 50 हजार की राशि और प्रमाण पत्र प्रदाय किया। एनकुमारी ने मंत्री प्रेमशाय टेकाम के साथ हेलिकॉप्टर में बैठ कर राइड भी की।

Related Articles

Back to top button