https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धान उपार्जन केन्द्र में कार्यरत जिले के कंप्यूटर आपरेटर दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल में

पत्थलगांव । छग राज्य धान उपार्जन केन्द्र कम्प्युटर आपरेटर जिला जशपुर के आपरेटरो के हडताल पर चले जाने के कारण धान पंजीयन से संबंधित पूरा कार्य ठप्प हो गया है। कम्प्युटर ऑपरेटरो द्वारा दो सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चल दिये है,हडताल पर चले जाने के कारण भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी सहकारी समितियों को आनलाईन करने का काम भी प्रभावित हो रहा है,धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत आपरेटरो का कहना है कि शासन द्वारा मिलने वाला संविदा वेतन भी उन्हे आज तक नही मिला,वहीं 17 वर्षो से लगातार शासन के विभिन्न योजनाओं को पूरी ईमानदारी से करने के बाद भी उन्हे विभाग नही मिल पाया है। उनका कहना है विपणन विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, अपेक्स बेक या सोसायटी के अनुसार हर सीजन में आपरेटरो को अलग-अलग विभाग के अनुसार काम करना पडता है। कम्प्युटर आपरेटरो के हडताल पर चले जाने से धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन का कार्य प्रभावित हो गया है,बीते साल पंजीकृत किसानों का सूची तो कैरी फारवर्ड हो चुका है लेकिन उसमें न तो संसोधन हो रहा है और न ही नाम सुधार का कार्य हो रहा है। राज्य धान उपार्जन केन्द्र कम्प्युटर आपरेटरो द्वारा विगत 18 दिनों से रायपुर मे धरना प्रदर्शन जारी रखा है।।

Related Articles

Back to top button