स्काउट गाइड ग्रेट कैंप में परोपकार व मानव सेवा की शिक्षा दी गई
राजिम । राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवम राÓय सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार,जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर के मार्गदर्शन में भारत स्काउटस एवम गाइड्स छ ग जिला संघ गरियाबंद के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवम रैली का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर 2022 तक शा.उ’च. मा. विद्यालय परसदा कला वि. खंड फिंगेश्वर में आयोजित किया गया।जिसके तहत ग्रेट कैंप फायर का आयोजन (विशाल शिविर Óवाल) किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, अध्यक्षता मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवम बाल विकास, स्वास्थ्य जिला पंचायत गरियाबंद, विशिष्ट अतिथि रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य, चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य, नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य फिंगेश्वर कांति मोहन निषाद सरपंच ग्राम पंचायत परसदा कला, डा रामकुमार साहू पूर्व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड,संजीव चंद्राकर आजीवन सदस्य, राधेश्याम साहू जनपद सदस्य, विश्राम निषाद वरिष्ठ नागरिक, उप सरपंच कुलेश्वर निषाद व गांव के आयोजन समिति के गणमान्य नागरिको की उपस्तिथि में ज्ञान दायिनी,हंस वाहिनी, वीणा वादिनी मां सरस्वती की दीप प्र”वलित पूजा अर्चना कर किया गया।तत्पश्चात उक्त शिविर का मुख्य आकर्षण ग्रेट कैम्प फायर का शुभारंभ स्काउट गाइड के द्वारा संत कबीर के दोहे का चारों दिशाओं में संदेश के माध्यम से सस्वर वाचन कर भाईचारा,प्रेम, सहयोग व सद्भावना का संदेश देकर किया गया।फिर चारो संदेश वाहकों,मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियो के द्वारा शिविर Óवाल प्रÓवलित कर किया गया। तथा सभी स्काउट गाइड के द्वारा शिविर Óवाल गीत गाया गया।फिर जिला संघ सचिव रोमन लाल साहू द्वारा शिविर प्रतिवेदन का वाचन किया गया। मंच पर विराजित विशिष्ट अतिथि डा रामकुमार साहू, नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड ने चारो दशाओं में मशाल लेकर के जो संदेश यहां प्रस्तुत किया गया वह हम सब के लिए प्रेरणा दायक है। स्काउट गाइड अपने प्रति ,दूसरों के प्रति एवम् ईश्वर के प्रति अपने कर्तव्य पालन करते हुए अनुशासित एवम संस्कार की शिक्षा इस प्रशिक्षण से लेकर समाज एवम देश सेवा के लिए उनमें भाव जगाया जाता है।जिला पंचायत सभापति महिला एवम बाल विकास, स्वास्थ्य मधुबाला रात्रे ने कहा कि स्काउट गाइड की इस प्रशिक्षण शिविर में आपसी सहयोग,प्रेम व भाईचारा के साथ सीमित साधनों एवं अभावों में जीने की कला सिखाती हैं। स्काउट गाइड का यह प्रशिक्षण इन्हें एक अ’छा इंसान बनाता है।जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि हमे जो यह मानव जीवन मिला है उसे परोपकार, दूसरों की सेवा मे लगा देना चाहिए। और यही शिक्षा स्काउट गाइड को इस प्रशिक्षण शिविर में दिया जा रहा है। हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अनुशासन स्काउट गाइड की रीढ़ है और यहां पर ये सभी स्काउट गाइड को अनुशासन के प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भरता सिखाया जाता है। मै स्काउट गाइड के शिविर में पहली बार आया हूं, मुझे यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि प्रशिक्षण के साथ स्काउट गाइड विभिन्न प्रकार के स्काउटिंग गतिविधियों के साथ उनके भीतर की कला को उभारने के लिए कैम्प फायर किया जाता है। सरपंच प्रतिनिधि विश्राम सिंह निषाद ने भी ब’चों को संबोधित किया।अंत में सभी अतिथियों को शिविर संयोजक रोमन लाल साहू, शिविर संचालक डी ओ सी स्काउट आशीष साहू, डी ओ सी गाइड सीमा साहू एवम अन्य स्काउटरों के द्वारा जिला संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।आयोजक समिति के द्वारा अतिथियों को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन परसदा कला के प्राचार्य एन एस ठाकुर ने किया एवम कार्यक्रम का समापन सांध्य गीत के साथ हुआ। उक्त कैम्प फायर के मुख्य आकर्षण कन्या उ’च मा वि राजिम की छात्रा कु श्रेया यादव ने राजयगीत एवम देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो को शानदार सुमधुर गीत, जंबुरी गीत देश के जवान जागे , कर्मा नृत्य कर्मा कुहिकी गाबो मांदर के ताल मे नृत्य पर पूरे अतिथियों सहित सभी &50 स्काउट गाइड के साथ नृत्य किए। प्राथमिक विद्यालय लालपुर के बुलबुल के द्वारा नृत्य, उ’च मा वि दर्रीपारा घूम्मर घूम्र्म नाचे , सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद द्वारा बस्तरीहा मोर संगवारी, उ’च मा वि राजिम, मुरमुरा, कन्या उ’च मा वि गरियाबंद के स्काउट गाइड ने हाय डारा लोर गेहे,या झूलनी में गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डी टी सी अर्जुन धनंजय सिन्हा एवम स्काउटर गिरवर यादव शा उ’च मा वि परसदा कला ने किया।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मिथलेश साहु पूर्व सरपंच, जगन्नाथ साहू उप प्रांताध्यक्ष चेंबर ऑफ कामर्स छ ग , गिरधारी निषाद सरपंच प्रतिनिधि, मोहन निषाद अध्यक्ष शा वि समिती, नारायण साहू सदस्य, रेवा राम देवांगन,लेखराम, जनक श्रीवास,भुनेश्वर साहू, सिया राम निषाद,युवराज साहू विधायक प्रतिनिधि,रवि साहू,टिकेश्वर साहू,कोमल निषाद,होरी लाल,बालिक राम,खुमान साहू, देवकी, ऊषा साहू, तथा स्काउटर गाइडरो में जिला संघ भोजनालय प्रभारी प्रेम लाल साहू, गिरवर यादव, एस एस कंवर,मुरारी साहू, लुकेश्वर प्रधान, सुनील देशलहरे, दुर्गेश साहू, हिरऊ राम साहू, धर्मेंद्र ठाकुर,सुरेश वर्मा शिव प्रसाद दीवान,जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू, अंजू डेकर, राजेश्वरी ठाकुर, प्रियंका कोशले, दिव्या रानी यादव, सर्विस रोवर यशवंत साहू,उग्रसेन,खुशी,करीना मेश्राम,मोनिका, वन्दना, चंद्रशेखर,शिवपाल,एवम सर्विस रोवर रेंजर एवम स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे।