राष्ट्रीय पोषण माह के समापन में सुपोषण देवी ने सुपोषण की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया
कवर्धा । जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में एक सितंबर से 30 सितंबर तक मनाये जाने वाले ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024 ‘ के समापन कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वीर सावरकर भवन, कवर्धा में किया गया।।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को सुपोषित भारत सुपोषित छत्तीसगढ़ का सन्देश दिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उद्बोधन देते हुए कहा की पोषण माह के अच्छे अभ्यासों को आंगनबाड़ी केन्द्र की गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल करना जरूरी जिले के सभी बाल विकास सेवा परियोजना से राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न व्यंजनों, टीचिंग लर्निंग मटेरियल एवं इस दौरान किये गये याविभिन्न गतिविधिओं का स्टॉल लगाकर मनमोहक प्रदर्षन किया। कार्यक्रम में यह पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है। 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष की आयु तक के बच्चों की पोषण स्थिति पर ध्यान केंद्रित करके कुपोषण को दूर करने के लिए ‘राष्ट्रीय पोषण अभियान’ शुरू किया था। इस वर्ष, अपने 7 वें चरण में, पोषण माह अभियान ने एनीमिया की रोकथाम, विकास निगरानी, सुशासन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रभावी सेवा वितरण, “पोषण भी पढ़ाई भी” और पूरक पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया। कबीरधाम जिले की 09 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के द्वारा पोषण आहार तथा टीचिंग और लर्निंग मटेरियल से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे। छत्तीसगढ़ में मिलने वाली विभिन्न प्रकार की भाजी से लेकर, श्रीअन्न तथा रेडी टू ईट से बने व्यंजन की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। “सुपोषण देवी” के रूप में सजी किशोरी बालिका ने लोगो को सुपोषण की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मनहरण कौषिक अध्यक्ष कवर्धा, उमंग पाण्डेय सभापति , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, हरितिमा टीम सदस्य सुनिल दोषी , , आनंद कुमार तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग , सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती विवेक हैरिस बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी कवर्धा , श्रद्धा यादव, परियोजना अधिकारी, सहसपुर लोहारा , बृजेश सोनी बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी कुण्डा राजेंद्र गेंदलेबाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी पण्डरिया, श्री संदीप पटेलबाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी बोड़ला, सुश्री श्रद्धा यादव बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी सहसपुर लोहारा,कृतिका सिंह बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी दशरंगपुर एवं कुकदूर सुश्री नीतिका डडसेना संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सरोज शर्मा पर्यवेक्षक एवं सभी विभागों अधिकारी कर्मचारी सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ग्रामवासी गणमान्य नागरीक छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।