https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला परसदा में समर क्लास का समापन

राजिम । ग्रीष्मकालीन समर क्लास प्राथमिक शाला परसदा मे 16 मई से 26 मई तक चला. कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना से किया गया. समर कैम्प में 55 बच्चों ने प्रतिदिन की गतिविधियों में भाग लिया.शाला के प्रधान अध्यापिका दुलेश्वरी साहू ने बताया कि समर क्लास में सीखने सिखाने के अलावा रचनात्मक गतिविधियां जैसे न्यूज़पेपर से टोपी बनाना, विभिन्न आकृति, मुखौटा निर्माण, सांप सीढ़ी खेल से कहानी निर्माण,चित्रकला, ड्राइंग आदि रचनात्मक कार्य के अलावा नाटक मंचन कौशल पर कार्य किया गया.वही रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के स्तर पर सुधार हेतु एफ. एल. एन. स्तर के बच्चों के साथ भाषा व गणित के कार्यपत्रको के साथ कार्य किया गया.समर क्लास के समापन दिवस के अवसर पर साला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा बच्चों को खीर पूरी खिलाया गया.इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापिका दुलेश्वरी साहू, शिक्षिका गायत्री बंजारे,शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष राम जी खिलवारे,उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा, शिक्षाविद वीरेंद्र खुटियारे, समिति सदस्य दिलेश्वरी यादव,भोज बाई, कलेश्वरी यादव,गीता वर्मा, नेहा तारक, तेजस्वनी वर्मा,स्मृति वर्मा,तानिया तारक व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सविता शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button