https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान

भोपालपट्नम । जिले के भोपालपट्नम में मुस्लिम समाज और आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन केम्प सामजिक सौहार्द की मिसाल बन गया । इस ब्लड डोनेशन केम्प खास ओ आम से लेकर सभी समाज और धर्म के लोगो ने हिस्सा लेकर बड़ी तादात में रक्त दान किया । ब्लड डोनेशन को लेकर जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा आयोजन माना गया है ।भोपालपट्नम के कृष्णा पामभोई क्लब में आयोजित केम्प का उद्घाटन आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन सरंक्षण बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस  नेता सत्तार अली, एसडीएम यशवंत कुमार नाग, एसडीओपी मयंक रण सिंह, मुस्लिम समाज के सदर अमीर खान, दंतेवाड़ा सदर कासीम खान, आल मुस्लिम वेलफेयर के मो. अय्यूब खान, असलम रज़ा इमरान खान, शेख शमीम की मौजूदगी में किया गया । इसके बाद युवाओं ने केम्प में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में रक्त दान किया ।जिन्होने बारी बारी से रक्तदान किया भोपालपट्नम मे पहली बार हुए बड़े पैमाने पर रक्तदान की स्थानीय लोगो और अथितियों ने मुक्त कंठ से तारीफ की ।
जनप्रतिनिधियो और अधिकारीयो ने मुस्लिम समाज के रक्तदान शिविर को मानवता की मिसाल के साथ साथ सामाजिक सौहाद्र और मजहबी एकता बढ़ाने वाला बताया ।आयोजन को सफल  बनाने व्यापारी संगठन के अध्यक्ष  जी प्रेम कुमार की पहल पर फल, पानी, बिस्किट की व्यवस्था रक्तदाताओं के लिए की गई थी ।
शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उगेंद्र वासम, मंडल सदस्य साईकृष्ण चेट्टी, जी. सुधाकर, प्रवीण उद्दे,ब्लड मेन राजू गांधी, रेडक्रॉस के नर्वेद सिंह, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष अल्वा मदनैया, सलाकि नागवंशी, गिरजा शंकर,सदर अमीर खान, सरदार खान, अलमरान खान, मकबूल अहमद,मो इरशाद खान, शेख रज्जाक, इम्तियाज़ खान,विज़ार खान, अनीस कल्लोड़ी,मुदसर खान, शेख मकबूल,तोशिफ कल्लुडी, शेख अकरम,वहाब कल्लुडी,शेख गफ्फार, सब्बीर खान,समीर खान,खास तौर पर मौजूद रहकर केम्प को सफल बनाया ।

Related Articles

Back to top button