https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साप्ताहिक बुधवार बाजार स्थल पर चहुंओर पसरी गंदगी

दंतेवाड़ा । नगर के कतियाररास मोहल्ले में स्थित साप्ताहिक हाट बाजार स्थल के आसपास बेतहाशा फैली पड़ी गंदगी एवं दुर्गधं से वहां के रहवासी काफी परेशान है तो वहीं बुधवार को साप्ताहिक बाजार करने आए व्यापारियों को भी गंदगी एवं दुर्गध के बीच बैठकर व्यापार करना मजबूरी सा बन गया है । व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका तमाम प्रकार के टैकस वसूल करती है मगर साफ सफाई नहीं करती। बुधवार को बाजार लगने के दूसरे दिन बाजार स्थल परिसर की सफाई हर हफते नगर पालिका को करवानी होती है मगर सफाई होती नहीं। जिससे व्यापारियों द्वारा परिसर के आसपास फेके गए कूडे कचरे से पूरा परिसर पट जाता है दूसरे दिन इसकी सफाई होनी चाहिए मगर सफाई नहीं की जाती। इस बुधवार को बाजार परिसर के पास कोई जानवर मरकर सड़ गया था जिसकी दुर्गध पूरे परिसर में फैली हुई थी जिसके वजह से सब्जी खरीदने वाले लोगों तथा बाहर से व्यापार करने आए व्यापारियों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ा। सब्जी परिसर में दुर्गध इतना ज्यादा था कि लोग नाक में रूमाल रखकर सब्जी भाजी की खरीदारी कर रहे थे। दुर्गध इतनी ज्यादा थी कि कई लोग तो सब्जी खरीदे बगैर ही वहां से लौट गए। व्यापारियों ने इस अव्यवस्था के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि सब्जी बाजार स्थल के पास ही मटन चिकन मार्केट भी लगता है जहां से निकलने वाली गंदगी को भी व्यापारी परिसर के आसपास फेंक देते हैं जबकि कायदे ये इसे एक जगह इकटठा कर रखना होता है बाद में पालिका की कचरा वाहन आकर को इसे उठाना ले जाना होता है मगर ऐसा हो नहीं रहा। व्यापारियों का कहना है कि पालिका की गाडी कचरा उठाने बाजार स्थल आती ही नहीं तो कचरा आसपास फेंकना उनकी मजबूरी होती है। कूडा कचरा बाजार परिसार के आसपास फेंकने से दुर्गध फैलता फैलना स्वाभाविक है। इन सब समस्याओं को ठीक करने की जवाबदारी नगर पालिका की है। नगर पालिका हमेशा अपनी जवाबदारी से बचने का प्रयास करती रहती है पालिका के अधिकारी को समस्या बताओ तो उल्टा व्यापारियों पर ही गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराकर उनके सिर ठीकरा फोड़कर अपने को बचाने का प्रयास में लग जाते हैं।

Related Articles

Back to top button