आठ घंटे लगातार आफत की हुई बारिश
पत्थलगांव । एक सप्ताह से रूकी बारिश एक बार पुन: आफत बनकर लौटी। गुरूवार की देर रात शुरू हुयी बारिश शुक्रवार की सुबह तक जारी रही। आठ घंटे लगातार बारिश होने से शहर का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। ग्रामीण क्षेत्र की सडके घुटने तक डूबी दिखायी दी,जिसके कारण शहर से गावं का आवागमन घंटो तक अवरूद्ध रहा। यहा के भाथुडांड लंजियापारा मे रहने वाले ग्रामीणो के लिए गुरूवार की बारिश आफत से कम नही थी। कच्चे मकानो मे पानी घुस जाने से कुछ घरो की दिवारे ढह गयी। उधर खेत खलिहानो मे भी लबालब पानी भरा हुआ था। किसानो को मेड काटकर पानी की निकासी करते देखा गया। पिछले एक सप्ताह से बारिश थमी हुयी थी,जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हो रखे थे। लोगो को गर्मी से तो राहत मिल गयी,परंतु गरीब तबका के ग्रामीणो के लिए देर रात हुयी झमाझम बारिश आफत से कम नही थी। किसान नेता बबलू तिवारी ने बताया कि किसानो के लिए यह बारिश दो संकेत की तरह है,उन्होने बताया कि एक सप्ताह पूर्व हुयी लगातार बारिश के बाद किसानो ने रोपाई बुआई का काम खेतो मे कर दिया था। धान छिटकने के बाद उसमे अंकुरन भी होने लगा था,परंतु इस बीच बारिश दगा दे रही थी,एक सप्ताह तक बारिश ना होने के कारण किसानो के माथे पर चिंता की लकिर दिखने लगी थी। सुरेशपुर के किसान नीरज गुप्ता ने बताया कि खेतो मे धान छिडकने के बाद वह अंकुरित होकर पुन: सुखने की कगार पर पहुंचने लगा था,दिन गुरूवार की रात को हुयी झमाझम बारिश से किसानो के चेहरे पर खुशी तो है परंतु खेतो मे अधिक पानी भर जाने से बीज खराब होने की भी आशंका बन जाती है। गुरूवार की देर रात हुयी बारिश ने लोगो के चेहरे पर हंसी खुशी दोनो लाकर रख दी,इधर सडको की बात करें तो आफत की बारिश से सडको का बुरा हाल हो गया। महुआटिकरा से लेकर तहसील कार्यालय तक एन.एच की सडक मे चलना जान जोखिम मे डालने से कम नही है।