https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पत्रकार आज़ाद सक्सेना के खिलाफ महिला ने एसपी से की लिखित शिकायत

किरंदुल । दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मे पत्रकार और महिला की वीडियो श्रम जीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के व्हाट्सप्प ग्रुप मे डाला गया था। जिसके कारण महिला को सामाजिक छबि दुंदली हुई जिस से आहत हो कर महिला ने पुलिस अधीक्षक गौरौ राय के पास लिखित शिकायत दर्ज की है
मामला क्या है -आज़ाद सक्सेना की धरम पत्नी श्रीमती भावना सक्सेना कोड़ेनार पंचायत का शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करति है
किरंदुल के पत्रकार को किसी ने फोन कर के जानकारी दी की राशन कार्ड मे 35 किलो चावल लिख कर 25 किलो चावल दिया जा रहा है और 10 किलो बाकि है कार्ड मे लिखा जा रहा है शिकायत मिलते ही पत्रकार ने तत्काल शासकीय दुकान जा कर देखने पर पाया की सभी को 25 किलो चावल दिया जा रहा है और 35 किलो कार्ड मे लिखा जा रहा है सारे तथ्य जमा कर पत्रकार ने आज़ाद सक्सेना की पत्नी से जब जानकारी लेने की कोशिस की तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा की आप को जहा जाना है चले जाओ जो करना है कर सकते हो हम आप को नहीं बतायेंगे चावल क्यों कम दे रहे है पत्रकार वापस आ कर अपने यूट्यूब चैनल पर खबर लगायी जिस से वरिस्ट पत्रकार आज़ाद सक्सेना बौखला कर पत्रकार और उसके मित्र की 5 साल पुरानी रील वीडियो को श्रम जीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा व्हाट्सप्प ग्रुप मे उपलोड कर दिया और पत्रकार को फोन पर धमकी भी दी देख लेने की इस सब मे पत्रकार के महिला मित्र को इस तरह के कृत से मानसिक छती और सामाजिक छबि दुंदली महसूस की जिसके बाद महिला मे पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरौ राय को लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमे प्रियंका जाल और उसके मामा रवि दुर्गा (कलिंगा सोसेल वालफेयर ) के अध्यक्ष और आज़ाद सक्सेना के खिलाफ उचित कारवाही की मांग की गयी है और दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गयी है

Related Articles

Back to top button