https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला जेल पहुंच कर बहनों ने अपने भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र

दंतेवाड़ा । भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के पावन पर्व के मौके पर जिला जेल दंतेवाड़ा में परिरूद्ध बंदियों के बहनों ने जेल पहुंच बंदी भाइयों के कलाई पर राखी बांधी और एवं मुंह मीठा कराया । बहनों द्वारा उन्हें प्यार, स्नेह एवं आर्शीवाद प्रदान किया तथा बंदी भाईयों से अच्छे कार्य करने का वचन लिया गया। बंदी भाईयों द्वारा भी अपनी बहनों को रक्षा करने तथा जेल से बाहर आकर दुबारा से ऐसा गलत कार्य नहीं करने का वचन दिया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर जेल प्रशासन की ओर से बंदियों एवं उनके बहनों से मुलाकात हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी, तथा बैठक मुलाकात व्यवस्था, पूजा थाली, दीपक, रोली, पुष्प आदि की व्यवस्था भी की गई थी। जेल प्रशासन की ओर से दूर दराज एवं अन्य कारणों से उपस्थित नही हो पाने वाली बहनों हेतु प्रिजन कॉलिंग / वीडियों कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से बंदियों की बातचीत कराये जाने की विशेष व्यवस्था की गई थी।बता दें कि कोरोना काल के 4 वर्षों बाद 48 बंदियों के बहनों द्वारा जेल में उपस्थित होकर अपने भाईयों की कलाईयों में राखी बांधी गई तथा जिन बंदी भाईयों के बहने उपस्थित नहीं हो पाये व ऐसे 159 बदियों को प्रिजन कॉलिंग/वीडियों कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से अपनी बहनों एवं परिजनों से बातचीत कराया गया। बंदी भाई रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों एवं परिजनों से बातचीत कर बहुत ही खुश हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जेल कर्मियों, छ0म0 सशस्त्र बल तथा महिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि राखी बांधने आने वाली बहनों एवं मुलाकातियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखा गया था। साथ ही इस अवसर पर मुलाकातियों या बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या हेतु चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गयी थी।जिला जेल में रक्षाबंधन आयोजन के अवसर पर जेल अधीक्षक जी.एस.शोरी, डॉ जगदीश्वर पात्रे चिकित्सा अधिकारी, उदय शंकर यादव, मुख्य प्रहरी, संतोष कुमार पोर्ते प्रहरी, ज्ञानप्रकाश पैकरा, प्रहरी, श्रीमती चंद्रिका लकड़ा, प्रहरी, पुरूषोत्तम मेरावी रघुनाथ मरकाम एवं अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button