https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सावन के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे हर-हर महादेव से

दंतेवाड़ा 10 जुलाई । पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवार होने से आज नगर के सभी शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही है। भक्त अल सुबह से ही शिवालयोंं में पहुंच जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख शांति व समृद्धि का आर्शीवाद मांग रहे हैं। जिला मुख्यालय समेत आसपास के सभी शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन पूजन करने भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष सावन मास 04 जुलाई से प्रारंभ हुआ है, 19 वर्षो बाद पहली बार ऐसा संयोग हुआ है कि इस साल का श्रावण मास एक माह का नहीं बल्कि पूरे 59 दिनों का होगा जिसमें 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं। पूरे दो माह का सावन मास पडऩे से भक्तों में भी उत्साह का वातावरण है। सावन मास की पहली सोमवार आज 10 जुलाई को पड़ा है। शास्त्रों में सावन मास को भगवान शंकर के पूजा अर्चना के लिए श्रेष्ठ माना गया है। वैसे तो सावन मास में पूरे दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा करते हैं, लेकिन श्रावण मास में पडऩे वाले प्रत्येक सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास महादेव भोलेनाथ का सबसे प्रिय मास होता है इस पवित्र मास में भगवान शिव की आराधना करने से भक्तोंं को पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है तथा सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं, समृद्धि आती है। सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा करने व व्रत रखने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित फल एवं वरदान देते हैं। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बड़ी तादात में महिलाएं व्रत रखती हैं। कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं और सच्चे मन से आराधना कर शिवजी से अपने लिए अच्छा वर तथा अच्छा घर मिलने की कामना करती हैं। आज सावन के पहले सोमवार होने से नगर के शिवालयों में शिवजी के दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। दंतेश्वरी मंदिर रोड स्थित दोनों शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। माईजी मंदिर के पीछे स्थित भैरमदेव बाबा मंदिर में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। भक्त शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा एवं कनेर के फूल व पुष्प शिवलिंग में अर्पित कर भोलेनाथ से सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगते रहे।

Related Articles

Back to top button