https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पांच दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित

दंतेवाड़ा । कलेक्टर दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार गुरूवार को जिले के अलग अलग जनपदों के 5 दिव्यांगजनों को उनके आवश्यकतानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण वितरित किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगजन बेहद खुश हुए और कहा कि आज से उनका नया जीवन शुरू हुआ है और इसके लिए दिव्यांगजनों ने गांव से लेकर समाज कल्याण विभाग तक पहुंचाने के लिए जोडातराई पंचायत के सुखराम नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीदम अंती वेक तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती मूडामी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते उनके प्रति आभार जताया है। गुरूवार को जिन 5 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिला है उनके नाम क्रमश: चमरा लेकामी, छोटूराम लेकामी, बीजाराम जोडातराई निवासी हैं तो वहीं सुखलाल कश्यप मैलावाड़ा निवासी एवं उत्कर्ष राज दंतेवाड़ा के निवासी शामिल हैं। इनमें चमरा, छोटू नामक दिव्यांगजनों को जनपद अध्यक्ष अंती वेक लेकर समाज कल्याण विभाग आई थी। अंती वेक ने बताया कि वे जब भी वहां से गुजरती थी तो ये दोनों दिव्यांग सड़कों पर बैठे मदद मांगते उन्हें दिखाई पडते थे इसलिए वे इन्हें उपकरण दिलवाने की मदद का प्रण लिया एवं गुरूवार को समय निकालकर दोनो दिव्यांगजनों को किसी तरह लेकर दंतेवाडा कलेक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण के दफतर पहुंची और विभाग के उप संचालक संतोष टोप्पो से दिव्यांगों को मिलवाया जिसके बाद श्री टोप्पो ने दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार ट्रायसिकिल, व्हील चेयर एवं एक को एल्बो क्रच वितरित किया। सहायक उपकरण पाकर मानों इन दिव्यांगजनों की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे वे बेहद खुश हुए और इसके लिए प्रशासन एवं साथ लेकर आए जनप्रतिनधियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि छ0ग0शासन एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करती है जिसका उद्देश्य उनकी स्वतंत्र कार्यप्रणाली में सुधार लाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होता है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संतोष टोप्पो ने बताया कि हम न केवल इन्हें सहायक उपकरण देते हैं बल्कि दिव्यांगजनों को उनके जरूरत अनुसार उनका अलग से राशन कार्ड भी बनवाते हैं और इन्हें विकलांगता पेंशन हर माह मिले, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।

Related Articles

Back to top button