कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हस्तांतरण

कवर्धा । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बिहार के भागलपुर से हुए सीधे प्रसारण में कबीरधाम जिले के लगभग 1 लाख 19 हजार से अधिक किसानों के खाते में 19वीं किस्त के तहत 26.12 करोड़ रुपये से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा में कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों से लगभग 150 किसान शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कृषकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिले के लाभान्वित किसानों को बधाई दी और कहा कि भारत सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के हित में लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में खुबचंद बघेल अलंकरण से सम्मानित श्री शिवकुमार चंद्रवंशी ने अपने उन्नत कृषि कार्यों के बारे में किसानों को जानकारी दी और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री अमित मोहंती, उपसंचालक कृषि, जिला कबीरधाम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों और प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तार से जानकारी दी। श्री बी.एस. परिहार, विषय वस्तु विशेषज्ञ, सस्य विज्ञान ने समन्वित कृषि प्रणाली के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और उत्पादन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एन.सी. बंजारा, विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी ने उन्नत सब्जी एवं फल उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के विषय में किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ. महानंद, प्रक्षेत्र प्रबंधक ने किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित विभिन्न तकनीकी प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कराकर विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतोष पाण्डेय, सांसद, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र, श्री अमित मोहंती, उपसंचालक कृषि, कबीरधाम, और जिले के विभिन्न ग्रामों से आए सैकड़ों किसान एवं कृषि विज्ञान केंद्र के इंजीनियर टी. एस. सोनवानी, श्री बी.एस. परिहार, डॉ. एन.सी. बंजारा, डॉ. महानंद, श्री योगेश कुमार कौशिक, कार्यक्रम सहायक, और कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।