भूपेश सरकार के कार्यकाल में छग में बह रही विकास की बहार: नंदकुमार साय
दंतेवाड़ा । एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य औधोगिक विकास निगम (केबिनेट मंत्री दर्जा) नंदकुमार साय ने माईजी के मंदिर में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही अंचल समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुख-समृद्धि और अमन-चैन की कामना की। इसके पहले नंदकुमार साय का पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, महामंत्री रितेश जैन, ब्लाक अध्यक्ष विवेक देवांगन समेत अन्य कांग्रेसियों ने स्वागत किया। एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे नंदकुमार साय ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान छग में भूपेश सरकार के विकास कार्यों की तारीफ करते कहा कि आज राज्य में विकास की बयार बह रही है। प्रदेश के हर जिले में विकास कार्य हो रहे हैं और विभिन्न योजनाओं संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में देवगुडिय़ों के साथ गोठनों का निर्माण हो रहा है। भूपेश सरकार गांवों में गोठान निर्माण के साथ ही जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य की योजनाएं चला रही है। आज महिलाएं, किसानों के साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराई जा रही है। हर जिले में आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है। अंदरूनी इलाकों के बच्चे इस स्कूल में अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।