छत्तीसगढ़

दिव्यांग सेवा शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर व श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले

कवर्धा । पीजी कॉलेज कवर्धा परिसर में बीजेएस द्वारा जैन समाज कवर्धा के सहयोग से दिव्यांग सेवा शिविर का शुभारंभ श्रीमती रितु बरडीया के मंगलाचरण से हुआ । दीप प्रज्वलन के उपरांत अतिथियों का स्वागत जैन समाज एवं बीजेएस के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा किया गया । स्वास्थ्य सेवा प्रोग्राम के प्रदेश समन्वयक डा• अतुल जैन ने बताया कि शिविर की परिकल्पना को साकार होते हुए तथा निशक्तजनों को प्राप्त खुशी को देखकर हमें लग रहा है कि हमारी मेहनत रंग लाई । सफलता का श्रेय दिव्यांग जन, जैन समाज कवर्धा , जिला प्रशासन , विभिन्न विभागों , सभी कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों को है ।प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका सराहनीय है। संभाग अध्यक्ष अमित बरडीया ने बताया कि कृत्रिम हाथ पैर के अतिरिक्त श्रवण यंत्र , बैसाखी , कैलीपर्स , वाकर आदि भी उपलब्धता के आधार पर प्रदान किये जाएंगे । गद्य एवं पद्य में उद्घोषक की भूमिका श्रीमती रश्मि बाफना ने अदा की । समाजसेवी अतुल देशलहरा ने बताया कि तीन दिन के शिविर में दिव्यांग एवं सहायक की आवास एवं भोजन की व्यवस्था इसी स्थल पर है किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए संगठना से संपर्क किया जा सकता है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के जी बी व्यास ने बताया कि पूरे भारत में हमारी 41 शाखाएं हैं । समिति द्वारा निर्मित उपकरण 48 राष्ट्रों में लगाए जा चुके हैं । नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी , जिला पंचायत कवर्धा अध्यक्ष ईश्वरी साहू , उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट , वीरेंद्र साहू , जनपद उपाध्यक्ष कवर्धा गणेश तिवारी आदि अतिथियों ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा कर आयोजकों को धन्यवाद दिया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह जैन श्री संघ अध्यक्ष नेमीचंद श्री श्रीमाल , समाजसेवी भंवरलाल लूनिया, इंजीनियर , एस • एस •जैन , स्थानकवासी जैन संघ मंत्री गेंदमल मोदी के हस्ते प्रदान किया गया । एक लाभार्थी जिसे कृत्रिम पैर लगाया गया था कार्यक्रम में दौड़ कर बताया । एक निशक्त जिसे हाथ लगाया गया था बाइक चला तीन राउंड लगाये तथा खुशियों से फूला नहीं समा रहा था। एक पोलीयो ग्रस्त बहन कैलीपर्स पहन सुगमता से चल कर दिखा रही थी। मंचासीन अतिथियों ने कृत्रिम अंग निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर दिव्यांग भाई बहनों को उन्हें प्राप्त खुशी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के औपचारिक आरंभ के पूर्व साध्वी वर्या पू• संघमित्रा जी म• सा• ठाणा 2 पी जी कॉलेज पधार कर मानव सेवा के उल्लेखनीय कार्य की अनुमोदना की तथा लाभार्थियों से व्यसन मुक्त होने का आव्हान किया। समाज कल्याण विभाग अधिकारी अभिलाषा पांडा की उपस्थिति दिखी और दिव्यांगों का हाल चाल पूछते हुए भी देखी गई । प्रथम दिन 75 श्रवण यंत , 120 कृत्रिम हाथ पैर , 15 कैलीपर्स ओर कई ट्राइसिकल वेल चेयर दिव्यांगों को दिए गए ओर दिव्यांगों के चेहरे में खुशी दिखी ।

Related Articles

Back to top button