https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुप्रसिध्द कलाकारों ने विजय बघेल का किया सम्मान

भिलाई । ललित कला अकादमी की स्थापना से जुड़े राज्य भर के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने सांसद विजय बघेल का सम्मान किया। उन्होंने सांसद निवास में एकत्रित होकर शुभकामनाये दी कि वे इस बार रिकार्ड मतों से विजयी होकर केंद्रीय मंत्री बनें। इस दौरान कलाकारों ने भिलाई में अकादमी की स्थापना के लिए सांसद द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हे धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि भिलाई में ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर की स्थापना को लेकर न सिर्फ राज्य भर के बल्कि विदेशों में बसे कलाकार भी एक मंच पर आ चुके हैं। सांसद विजय बघेल के नेतृत्व मे इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर लिया गया है। जिसके कारण राज्य शासन भी इस पर संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन कर रहा है। जिससे इसकी स्थापना सुनिश्चित मानी जा रही है और इसे लेकर यहां के कलाकारों में विशेष उत्साह है। विजय बघेल ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव देश के विकास की दशा और दिशा तय करेगी। इस दौरान सुप्रसिद्ध चित्रकार हरिसेन, रिखी क्षत्रिय, पी.भानूजीराव, बी.एल.सोनी, विजय शर्मा, पी.वाल्सन, राष्ट्रपति पुरस्कृत गुरुजी परसराम साहू, मूर्तिकार मोहन बराल, बृजेश तिवारी, संतोष पराशर, वीरेंद्र पटनायक, बी.आर.बोरकर, यश दलवी, कांता देवी, खैरागढ से प्राची श्रीवास्तव, धीरज तथा दुर्ग, भिलाई, रायपुर के अनेक कलाकारो के साथ ही ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ के प्रथम बोर्ड मेम्बर अंकुश देवांगन उपस्थित थे। जीविका स्वसहायता समूह की अध्यक्ष लल्लेश्वरी साहू, लता, सौहद्रा, सुभद्रा गंधर्व, संतोषी, ज्योति ने सांसद को भाजपा की अनोखी माला पहनाई। और उन्हे जीत की शुभकामनाएं देने के लिए 500 भाजपा के बैच भी भेंट दिए।

Related Articles

Back to top button