https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

घंटाघर परिसर में मुस्कुरा रहे रंग बिरंगे फूल

फेंसिंग कर परिसर को किया गया सुरक्षित, अव्यवस्थित हो रहे घंटाघर परिसर को किया जा रहा व्यवस्थित

कोरबा। शहर के प्रमुख स्थल घंटाघर परिसर में अब रंगबिरंगे फूल अपनी मुस्कुराहट बिखेर रहे हैं, अव्यवस्थित हो रहा उक्त परिसर अब व्यवस्थित होने की ओर अग्रसर हो चुका है, विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों से युक्त घंटाघर परिसर की सुरक्षा हेतु लोहे की जाली से फेंसिंग की जा चुकी है ताकि पेड़-पौधों एवं परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्वच्छ कोरबा-सुंदर कोरबा-अतिक्रमण मुक्त कोरबा की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में जहॉं एक ओर शहर की सड़कों के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने की ठोस कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की स्वच्छता साफ-सफाई व सौदंर्यीकरण की दिशा में लगातार कार्यो को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। एक ओर जहॉं लघु उद्यानिकी एवं फूलदार पेड़-पौधों का रोपण कर चौक-चौराहों, सड़कों, डिवाईडरों व फुटपाथ को संवारा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता व साफ-सफाई, पर्यावरण व जल संरक्षण आदि के स्लोगन का दीवाल लेखन कर आमजन तक सकारात्मक संदेशों का प्रेषण करने के साथ ही सौदंर्यीकरण को भी आयाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अव्यवस्थित हो रहे शहर के प्रमुख स्थल घंटाघर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का रोपण निगम द्वारा किया गया है, परिणाम स्वरूप अब उक्त परिसर में रंगबिरंगे फूल खिलते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जो बरबस ही लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय के निर्देश पर मजबूत लोहे की जाली से घंटाघर परिसर की फेसिंग भी की गई है, ताकि फूलदार पेढ़-पौधों व परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button