https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन अंतर्गत बनने वाले एमबीआर का विधायक ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। जल जीवन मिशन के तहत समोदा-अछोला समूह जलप्रदाय योजनांतर्गत क्षेत्र के गांवों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना तेज गति से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को योजनांतर्गत ग्राम अछोला में बनने वाले मास्टर बैलेंसिंग रिजरवायर (एमबीआर) के लिए महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया गया। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि समोदा-अछोला समूह जलप्रदाय योजना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी। इससे क्षेत्र के गांवों के घर – घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस योजना के तहत गांव में पानी टंकी बनाकर घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। वहीं जहां कुछ समस्याएं आ रही वहां अन्य तरीकों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। समोदा-अछोला समूह जलप्रदाय योजना से करीब 48 गांव लाभान्वित होंगे। गांव में टंकी बनाने का कार्य भी हो चुका है। अब इस योजना के तहत होने वाले कार्य के पूरे होते ही क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेतागण रमेश साहू, झनक लाल साहू, मनीष शर्मा, मंगेश टांकसाले, विश्वनाथ धीवर पूर्व सरपंच, उपसरपंच योगेश यादव, अरविंद प्रहरे, अभिषेक पांडे, संतोष साहू, टेमराम साहू, अजय साहू, पुनाराम सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button