भाजपा मध्य मंडल पाटन ने किया शासकीय हाईस्कूल फेकारी में पौधारोपण
उतई । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर जनमानस को वृक्षारोपण करने आह्वान किया गया , जिनके अनुरूप आज मध्य मंडल पाटन द्वारा शासकीय हाई स्कूल फेकारी के विद्यालय परिसर में आम, गुलमोहर, कटहल एवं मुनगा के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा के प्रीतिनिधि के रूप में उपस्थित खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मंडल पाटन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के आह्वान को जन आह्वान बनाने यह पुनीत कार्य “एक पेड़ माँ के नाम” हम सबको लगाना है। जिस प्रकार माँ अपने बच्चों को पालन पोषण कर बड़ा करती है,उसी प्रकार हम भी उस पौधा का उचित देखरेख कर बड़ा करें। माँ का स्थान सर्वोच्च है,उसकी जगह दूसरा कोई नहीं ले सकता, अत: उस माँ के नाम हम सबको अवश्य ही एक पेड़ लगाना है, और उनका उचित देखरेख कर सुरक्षा प्रदान करना है , जब तक कि वह स्वयं से न सम्हल जाय । प्रकृति के अनुरूप हमको कार्य करना है जलवायु के संतुलन को पेड़ लगाकर ही सुरक्षित किया जा सकता है। कोरोना काल में हम सबने देखा है कि उस समय में आक्सीजन की आवश्यकता कितनी जीवनदायनी थी, जिसकी पूर्ति इन पेड़ो से ही हमको प्राप्त होती है, अत: जिनको जहाँ पर भी जगह मिलता है सुरक्षित रूप से रोपण कर उसे पोषित करें। इस अवसर पर हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल पाटन, होरीलाल देवांगन अध्यक्ष हिन्दु जागरण मंच पाटन खंड व नगर भाजपा पाटन ने भी संबोधित किया। सांसद के नाम प्रतिवेदन शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य वाई आर बंजारे ने वाचन किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक पारखत साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य मंडल, एवं आभार ज्योतिप्रकाश साहू संयोजक शक्तिकेंद्र फेकारी ने किया। उक्त अवसर पर नितेश तिवारी सांसद प्रतिनिधि शासकीय महाविद्यालय पाटन,कार्यक्रम के सह संयोजक अतिस सपहा, राजू वर्मा, बूथ अध्यक्ष देवेंद्र साहू , पवन पटेल उपसरपंच,अंगेश्वर साहू उपाध्यक्ष दक्षिण मंडल, देवेंद्र साहू बूथ अध्यक्ष बोहारडीह, संतोष घिरवानी संयोजक, डुनेश्वर साहू सह संयोजक , प्रधान पाठक माध्यमिक शाला मीना सैयाम, प्राथमिक शाला प्रधाना पाठक रामटेके मैडम, हेमपुष्पा,पंचबाई यादव, जानकी साहू,लता साहू, जीतेश्वरी, गीता,उपासना,गायत्री, डामिन,टामेश्वरी,धनेश्वरी, तेजेस्वीनी,दीप्ती शर्मा,उर्वशी साहू,अनिता टिकरिहा,अनपूर्णा सिन्हा,जौली मैडम,शालिनी शर्मा,मोंगरा साहू, धावेन्द्र पटेल, कन्हैया लाल साहू,सुरेश साहू,राजेंद्र साहू, कुलेश्वर टंडन, जनकलाल,दानेश्वर प्रसाद,पोखनलाल,घनश्याम,चन्दन, रामसुमेर ठाकुर,रिखी चंद्राकर,श्यामलाल,युगालकिशोर, विष्णु प्रसाद, नवीन चंद्राकर,सौरभ सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण, मातृशक्ति महिलाएँ, विद्यालय के शिक्षकगण एवं अध्ययनरत छात्र ,छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।