https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सिमगा । शिक्षा सत्र के साथ प्रदेशभर के स्कूलों में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

शासकीय हाई स्कूल चौरेंगा में शाला प्रवेश उत्सव पर पुस्तक वितरण और वृक्षारोपण

मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे शासकीय हाई स्कूल चौरेंगा में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया। कक्षा 9 वीं के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें और गणवेश वितरण किया गया। पुस्तक और स्कूली ड्रेस पाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे।
इस कार्यक्रम पर समाजिक कार्यकर्ता मनोज टोंडे ने अपने वक्तव्य पर अपने बचपन के विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि हमारे शिक्षा अध्ययन का वह पहला दिन हुआ करता था कि हमें हमारे पालक स्कूल साथ में ले जाया करते थे और गुरुजनों के साथ परस्पर विचार व्यक्त करते हुए हमारे पढ़ाई के संबंध में अवगत कराया करतेथे। एवं स्कूल के जो नियम हुआ करते थे उसके अंतर्गत रहने की सलाह दिया करते थे।। इसी क्रम में चौरेंगा उपसरपंच ने कहा कि साला प्रवेश का या पहले दिन ऐतिहासिक होता है जो कि बच्चे जिस स्कूल में प्रवेश करते हैं उसे वह हमेशा याद करते हैं क्योंकि सफलताएं उनके जब कदम चूमती है तो वह अपने जीवन काल के उन शिक्षकों का चेहरा सदैव अपने मस्तिष्क में रखते हैं और अपने मित्र मंडलियों के बीच चर्चा करते है।इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षक एवं पालक गण सहित छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button