https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजिम में घोषित भाजपा प्रत्याशी को लेकर घमासान

राजिम । जिले के राजिम विधान सभा सीट में घमासान जारी है और इसी कड़ी में एक बार भाजपा के घोषित प्रत्याशी रोहित साहू का पुर जोर विरोध फिर देखने को मिला प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर लगातार गुपचुप बैठको का सिल सिला चल ही रहा है सनातन रक्षा मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले यह दूसरी बैठक है जिसमें असंतुष्ट दर्जन भर बड़े नेताओं के नेतृत्व में सिरकट्टी आश्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओ की भिड़ को भाजपा के परिवर्तन यात्रा से भिड़ से जोड़कर देखा जा रहा है और उससे जायदा भीड़ होने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय नेतृत्व ने रोहित साहू को बदलने से साफ मना कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कार्यकर्ता आज भी शीर्ष नेताओं के फैसले से असंतुष्ट हैं और कार्यकर्ताओ को आज भी विश्वास है कि उनकी मांगे मान ली जाएगी हालांकि राजिम विधानसभा के भाजपा नेताओं का कहना है। कि वे ऐसा कर के बगावत नही कर रहे बल्कि जायज मांगे मनवाने अड़े हुए हैं पूर्व में भी यही आरोप लगा था की घोषित प्रत्याशी रोहित साहू जोगी कांग्रेस से महज 18 माह पहले पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुआ था। जिस पर इतना जल्दी पार्टी क्यों मेहरबान हुई और विधान सभा का टिकट थमा दिया गया जबकि पार्टी में कई ऐसे पुराने कार्यकर्ता भी मौजूद है जो सालो से पार्टी की सेवा कर रहे हैं जो टिकट के सच्चे हकदार हैं चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है। और इस विधान सभा सीट में घमासान मचा हुआ है हाला की भाजपा नेताओं ने यहां से इसलिए पहले टिकट क्लियर कर दिया था कि हर हाल में इस बार भाजपा के विधायक राजिम से बनाना है।और प्रदेश में सरकार बनना है पर आला कमान का यह फैसला हड़बड़ी में गड़बड़ी साबित हो रहा है और इस तरह उपजे इस असंतोष का आला कमान के पास कोई उपचार है की नही यह तो आने वाला समय, ही बताएगा लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं का यह बगवात तेवर कांग्रेस के लिए कही वरदान साबित ना हो जाए ।क्यों की कांग्रेस अभी अपने एक भी उम्मीदवार की सूची जारी नही की है सिरकट्टी आश्रम में हुए इस बैठक में रामू राम साहू मुरलीधर सिन्हा श्वेता शर्मा अशोक राजपूत संदीप शर्मा सहित अनेक असंतोष भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे जो ,,एक स्वर में बदल बो बदल बो टिकट ला बदल के राहिबो के नारे लगा रहे थे।

Related Articles

Back to top button