पर्यावरण बचाने माध्य. शाला पांगरी में पौधे लगाए गए
उतई । पांगरी मां के नाम एक पेड़ उत्सव के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांगरी में पर्यावरण संरक्षण हेतु संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्री युवराज सिंह साहू के आह्वान पर शाला परिवार की ओर से शाला परिसर बाउंड्री वॉल के अंदर भाग में आंवला, करौंदा,नीम,करन, कटहल जैसे फलदार, छायादार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुधार हेतु महत्त्वपूर्ण कार्य में भाग लेकर अपनी महती भूमिका सब ने मिलकर निभाई है साथ ही लगाये गए पेड़ों के देख भाल करने संरक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी निगरानी रखने हेतु संस्था के समस्त शिक्षक बालक पालक आदि ने मिलकर संकल्प लिया। प्रधान पाठक ने कहा पर्यावरण सुरक्षित है तो मानव मात्र ही नही संसार के समस्त प्राणी सुखी एवं सुरक्षित रहेंगे।उक्त कार्य में शाला के संस्था प्रमुख प्रधान पाठक युवराज सिंह साहू, शिक्षक घनश्याम साहू शिक्षिका -सुप्रिया चंद्राकर, दिनेश यादव, सावित्रीबाई मोर्य, कुलेश्वरी निषाद, पालक,शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।