https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बस्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने प्रचार कर मांगा लोगों से समर्थन

बीजापुर । बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप आज बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा क्षेत्र के मोंगरापाल, करपावंड, मूली,मंगनार,बनियागांव, नारावण्ड सहित अन्य क्षेत्रों में प्रचार करने पहुंचे। जहां वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने उनके पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान मोंगरापाल में भाजपा की रीति नीति व देश के प्रधानमंत्री से प्रभावित हो कर आज 1 दर्जन लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। सभी को तिलक व माला पहनाकर भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रवेश करवाया है।बस्तर के मोंगरापाल में श्री नेताम ने कहा कि गरीबों के आवास के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, लगातार मोदी जी के द्वारा गरीबो के हित मे कार्य किया जा रहा है, किसानो के लिए धान खरीदी समर्थन मूल्य मोदी की गारंटी के तहत मिला है। महतारी वन्दन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रु उनके खाते में दिया जा रहा है।नेताम ने कहा आदिवासी भाइयों को तेंदूपत्ता का 5500? प्रति मानिक बोरा भाजपा सरकार दे रही है है। चरण पादुका फिर से भाजपा सरकार देगी, बस्तर के विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाने का काम देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। बस्तर को उड़ान सेवा केंद्र की मोदी सरकार दी है। हमारे प्रत्याशी को जिताना है और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। श्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में इसलिए आ रहे है क्योंकि कांग्रेस में उनका कोई भविष्य नही है इन दौरान जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि इस बार हमें महेश कश्यप को जीताकर लोकसभा भेजना है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण मोदी की देन है। दिल्ली में बैठकर बस्तर की चिंता करने वाले ऐसे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। आपका गांव का बेटा आपके आस-पास का बेटा, गरीब परिवार के बेटे को सांसद चुनना है जिसके लिए आपको बीजेपी को वोट देना है।भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि मैं सामान्य छोटे से परिवार का बेटा आप सभी के बीच प्रत्याशी के रूप में आया हूं, यह सब देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो पाया है, 100 दिन के भीतर कई वादे को पूरा करने वाली ऐसी भाजपा पार्टी जो लगातार विकास को ओर कार्य कर रही है। आप सभी 19 तारीख को बस्तर का बेटा, साथी को चुनने में सहायता करें जिससे के बस्तर के विकास का मुद्दा मै लोकसभा तक पहुँचा सकूं बस्तर को विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ा सकूं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, जी वेंकट,कमलचंद्र भंजदेव ,राजाराम तोडेम, वनवासी मौर्य,वेदप्रकाश पांडेय,आनंद मोहन मिश्रा, मनीराम कश्यप, प्रवीर बेसरा,लखमू राम ,राजेंद्र बाजपेयी, अनिल लुंकड़,धनुर्जय कश्यप,बबलू दुबे, सहित अन्य भाजपा सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button