शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है
फिंगेश्वर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया. इस अवसर पर हसीना निषाद 11वी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया.तत्पश्चात कक्षा नवमी के नवप्रवेशी 14 छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कराते हुए पाठ्य पुस्तक किया गया।इस अवसर पर देमीन पीलाचंद मांडले सरपंच ग्राम पंचायत बिजली ने कहा कि आप सभी अच्छे से पढ़ाई कर घर परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें.वरिष्ठ नागरिक नंदूराम यादव ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है।क्यूंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता है।अत:आप अनुशासन में रहते हुए अपने शिक्षकों के द्वारा सिखाये गए ज्ञान को आत्मसात करते हुए माता, पिता एवं गुरुओं का सम्मान करना न भूलें.पीतांबर साहू पंच ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है।शिक्षा के विकास से गांव,समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,जिससे चलती पीढ़ी है। असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है।हमें सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करना होगा तो निश्चित सफलता मिलेगी।शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को लाती है और बुरे विचारों को बाहर करती है।सफलता पाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करें।इस कार्यक्रम का संचालन संतोषी गिलहरें व्याख्याता ने की। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,सरपंच देमिन पीलाचंद मांडले,वरिष्ठ नागरिक नंदूराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि पीलाचंद मांडले, पंच पीतांबर साहू व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,विनय कुमार साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा,गीतांजली नेताम,संतोषी गिलहरे,सत्या मिश्रा, सहायक शिक्षक विज्ञान रुद्रप्रताप साहू,व्यायाम शिक्षक नकुल राम साहू, क्लर्क दुष्यंत कुमार साहू, तोमन राम साहू भृत्य आकाश सूर्यवंशी,स्वीपर यशवंत व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।