https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उपस्वास्थ केन्द्र अखरा में पौधारोपण किया गया

कवर्धा । विकास खण्ड पंडरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमहरिया के आश्रित गांव उपस्वास्थ केंद्र अखरा में शासन आदेशानुसार कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ पौध रोपण किया गया जिसमें आम बरगद नेम अशोक जैसे पेड़ लगाया गया पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध बना रहता है जिसमें पौध रोपण के लिए प्रमुख रूप से मनोज चंद्राकर ग्रामीण स्वास्थ संयोजक, श्रीमती नम्रता बघेल सी एच ओ, श्रीमती गोदावरी भार्गव आर एच ओ, सुश्री रुखसाना आर एच ओ, आशा (मितानिन) श्रीमती आशा धवलकर व श्री राजेंद्र पटेल जी हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम के संस्थापक & संयोजक का विशेष रूप से योगदान रहा इस एलोवेरा (घृत कुमारी) एवम तुलसी दोनों के पौध मलेरियारोधी के लिए कारगार साबित होता है यदि मुनष्य मलेरिया से होने वाले बीमारी से छुटकारा पाना चाहे तो एलोवेरा व तुलसी का पौध का अपने दैनिक जीवन में उपयोग प्रयोग करना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button