https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चिखलपुटी के डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी

कोंडागांव । डाक विभाग द्वारा ग्राम पंचायत चिखलपुटी में उपडाकघर में 18 जून मंगलवार को डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम सह विदाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री आरपी वर्मा सर जी अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग , विजय सोढ़ी सरपंच चिखलपुटी, आरएस मिश्रा उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव, प्रीतम गुप्ता मैनेजर आईपीपीबी, शत्रुघन निषाद उपडाकपाल कोंडागांव, सुभाष भुआर्य उपसंभागीय निरीक्षक मंचासीन रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने डाक विभाग की योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारतीय डाक आपका अपना बैंक है जिसमे सभी प्रकार की सेवाएं समाहित है जिसकी योजनाओं का आप सभी बढ़ चढ़कर लाभ उठाएं, डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम में कुल 2 करोड़ 30 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं स्माल सेविंग स्किम के प्रस्ताव फार्म जमा किये गए। साथ ही हाल में ही स्थानांतरित 32 ग्रामीण डाक सेवको का स्थानांतरण विभिन्न स्थानों में हुआ है जिनको अधीक्षक महोदय एवं सरपंच महोदय के स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई एवं उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में डाक अधिदर्शक सन्दीप राव, नईम खान, अनिल दीवान, हरेंद्र यादव, उमेश नाग, डिकेश मिर्झा, पूजा सोरी, भारत साहू, सूर्यप्रसाद दीवान, पदुम सिंह सेठिया, देवचंद सेठिया, शंकर दिवान, अंकित, मोनिका पटेल, ओमनारायण साहू, सुखराम मरकाम, कुमार आनंद, रूपचंद नेताम, बुधराम साहू, बानोथ रविन्दर, बालमुकुन्दी बंजारे, चेतमन मरकाम, राजेश सिंह, सुधांशु सिंह, उतपल कांत चौधरी, श्वेता साहू, योगेंद्र जांगड़े, पुरुषोत्तम सिंह, मुस्कान बरेथ, सुबरु कश्यप, राजू सरकार, नरसिंह लाल, जया भारती, युगलकिशोर, पूजा श्रीवास, अनिशा, मनोज, अतुल यादव, जगदेव सोनवानी, आशीष सोनू, पीतम बाकडे, गोलू यादव सहित समस्त ग्रामवासी व डाक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button