https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भानुप्रतापुर की नवनिर्वाचित विधायक 15 के बाद लेंगी शपथ

रायपुर। भानुप्रतापपुर से नवनिर्वाचित विधायक सावित्री देवी 15 दिसम्बर के बाद विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगी। विधानसभा सचिवालय में आकर उन्हें अपनी जीत का सर्टिफिकेट एवं अन्य औपचारिकताएं जमा करानी होगी।
लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी कोरबा से सांसद हैं वे भी इस समय दिल्ली में हैं। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अभी प्रदेश से बाहर हैं। विस सचिवालय के अनुसार 15 दिसम्बर के पश्चात ही उनका शपथ ग्रहण हो पाएगा। लेकिन इसके पहले वे विधानसभा सचिवालय में आकर जीत का सर्टिफिकेट एवं अन्य दस्तावेज जमा करेंगी। ज्ञात रहे भानुप्रतापपुर में उन्होंने अपनी शानदार जीत हासिल की है।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए अब नेताप्रतिपक्ष कार्यालय में प्रश्नोत्तर जमा होने शुरू हो गए हैं। विधानसभा में ईडी के मामलों की गूंज सुनाई देगी। इसके अलावा खनिज माफिया, शराब, गिरती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button